You are currently viewing कृष्ण वाणी भाग – 1,अमृत वचन,Krishna Vani,Success Mantra

कृष्ण वाणी भाग – 1,अमृत वचन,Krishna Vani,Success Mantra

लफ्जों में जायका होता है परोसने से पहले खुद को चख लेना चाहिए। लफ्ज़ ही एक ऐसी चीज है जिसकी वजह से इंसान या तो दिल में उतर जाता है या दिल से उतर जाता है। लफ्ज़ों के दांत नहीं होते लेकिन जब वो काटते हैं तो दर्द बहुत होता है और कभी-कभी घाव इतने गहरे हो जाते हैं कि जीवन खत्म हो जाता है पर घाव नहीं भरते इसलिए जब भी बोलो अच्छा बोलो, दिल दुखाने वाली बात कभी ना करो।


बोल मीठे ना हो तो हिचकियां भी नहीं आती, कीमती मोबाइल पर घंटियां भी नहीं आती, घर छोटा हो या बड़ा अगर मिठास ना हो तो इंसान क्या चीटियां भी नहीं आती


श्रीकृष्ण कहते हैं कि यहाँ हर कोई अपने आप में चालाक है कलयुग में किसी को शरीफ समझने की गलती मत कर देना।
जो कुछ भी तुम से छीना जा सकता है समझ लेना वो तुम्हारा है ही नहीं।


एक बात हमेशा याद रखना कि उस ईश्वर की अलावा आपके आंसू, दुख और दर्द को कोई भी नहीं समझ सकता।
कमान से निकला हुआ तीर और जवान से निकला हुआ शब्द कभी वापस नहीं आता।


जीवन के इस सफर में हम उसी दिन बड़े हो जाते हैं जब अपने आंसू खुद ही पोंछकर फिर खड़े हो जाते हैं।
आप क्या किसी को समझा पाओगे स्वयं भगवान कृष्ण भी दुर्योधन को नहीं समझा पाए थे।


आपकी अच्छाई के बाद भी अगर आपके साथ बुरा होता है तो उसका जवाब आप नहीं समय और भगवान देगा।
जब सुख आये तो ईश्वर को मत भूलना और जब दुख आये तो ईश्वर पर विश्वास रखना।


ये जिंदगी कभी भी आसान नहीं होने वाली आपको ही मजबूत बनना पड़ेगा।


श्री कृष्ण कहते हैं अगर सलाह देने वाले साथ देने लग जाएं तो पूरी दुनिया खुशियों से भर जाएगी।


समस्याएँ देखकर जीवन में कभी हार मत मानो, क्या पता इसी समस्या के अंदर तुम्हारी सबसे बड़ी शुरुआत छुपी हो,अगर कष्ट बड़ा है तो कामयाबी बड़ी ही मिलेंगी।


भीतर क्षमा हो तो क्षमा मिलेगी, भीतर क्रोध हो तो क्रोध निकलेगा, भीतर प्रार्थना हो तो प्रार्थना निकलेगी और नफरत हो तो नफरत ही निकलेगी इसलिए जब भी कुछ बाहर निकलें तो दूसरों को कभी भी दोषी मत ठहराना।


आशा और विश्वास कभी गलत नहीं होते बस ये हम पर निर्भर करता है कि हमें किससे आशा और किस पर विश्वास करना है।


विचारों की खूबसूरती कहीं से भी मिले चुरा लो क्योंकि चेहरे की खूबसूरती तो उम्र के साथ बदल जाती है लेकिन विचारों की खूबसूरती हमेशा दिलों में अमर रहती है।
जब हम कोई भी कार्य भगवान की याद में रहकर करते हैं तो उसमें भगवान की शक्तियां हमारी मदद करती हैं और सफलता निश्चित हो जाती है।


अपनी परिस्थिति परमात्मा को सौंप दीजिए क्योंकि जितना आप जीवन भर में कर सकते हो उससे कई ज्यादा वह एक पल में कर सकता है।


जिस इंसान को भगवान पसंद करते हैं, जिसे वो अपना खास बनाना चाहते हैं उन्हें वो हमेशा असफल रखते हैं, हमेशा उनकी जिंदगी में मुसीबत डालते हैं अगर आप हार रहे हो ना तो बहुत बड़ा संकेत है कि आप भगवान के उन खास इंसानो में से एक हो जिन्हें वो आगे पहुंचाना चाहते हैं।


बिना सोचे समझे बोलना अच्छा नहीं होता, सभी को एक नजर में तोलना अच्छा नहीं होता अगर मुझसे शिकायत है तो मेरे सामने कहिए किसी की पीठ पर मुंह खोलना अच्छा नहीं होता।


अजीब लोग हैं इस दुनिया में, बिना सोचे समझे कुछ भी बोल देते हैं, झांकते नहीं अपने गिरेबान में, दूसरे पर सवाल भी कमाल करते हैं।


बोलना तो सब जानते हैं मगर कब, कहां और क्या बोलना है यह बहुत ही कम लोग जानते हैं।


जिनकी बातें मीठे रस जैसी होती हैं वही लोग बाद में जहर उगलते हैं।


वक्त के फैसले कभी गलत नहीं होते बस साबित होने में वक्त लगता है।


एक मिनट में जिंदगी नही बदलती पर एक मिनट सोच कर लिया हुआ फैसला पूरी जिंदगी बदलने की ताकत रखता है।


बिना कुछ सोचे समझे किसी को गलत बोलना भी गलत होता है, हर बात का जवाब देना जरूरी नहीं क्योंकि किसी की चुप्पी भी बहुत कुछ सिखा देती है।


गुस्से में बोले गए बोल कभी दिमाग से नहीं निकलते, बिना सोचे समझे बोल हमेशा दिल से ही निकलते हैं।


मिलने को तो हजार लोग मिल जाते हैं लेकिन हजारों गलतियां माफ़ करने वाले मां बाप नहीं मिलते।


श्री कृष्ण कहते हैं कि समय कभी नहीं रुकता आज यदि बुरा चल रहा है तो कल अवश्य ही अच्छा आएगा आप केवल निस्वार्थ भाव से कर्म कीजिए और वही आपके हाथ में है।


श्री कृष्ण कहते हैं व्यक्ति जो चाहे बन सकता है यदि विश्वास के साथ इच्छित वस्तु पर सदैव चिंतन करें।


मुश्किल वक्त हमारे लिए आईने की तरह होता है जो हमारी क्षमताओं का सही आभास कराता है।


अहंकार करने पर इंसान की प्रतिष्ठा, वंश, वैभव तीनों ही समाप्त हो जाते हैं।


इंसान तब हार जाता है जब उसे ये पता चलता है कि जिसे वो सब कुछ मानता था उसके लिए वो कुछ भी नहीं है,कुछ लोग हमारी जिंदगी में भरोसा तोड़ने के लिए ही आते हैं।

शब्द उतने ही बाहर निकालने चाहिए जिन्हें वापस भी लेना पड़े तो खुद को तकलीफ ना हो।


समय और शब्द दोनों का उपयोग लापरवाही से ना करें क्योंकि यह दोनों न द्वारा आते हैं और न ही मौका देते हैं।


किसी ने क्या खूब कहा है शब्द संभाल कर बोलिए, शब्द के हाथ ना पाव, एक शब्द औषधि करें और एक शब्द करे घाव।


जिंदगी आसान नहीं होती इसे आसान बनाना पड़ता है कुछ अंदाज से कुछ नजर अंदाज से।


शब्द और सोच दूरियां बढ़ा देते हैं कभी हम समझ नहीं पाते और कभी हम समझा नहीं पाते।


श्री कृष्ण कहते हैं मनुष्य का जीवन उसके कर्मों पर चलता है जैसा कर्म होता है वैसा ही उसका जीवन होता है।


जीवन में वाणी को संयम में रखना अनिवार्य है क्योंकि वाणी से दिए हुए घाव कभी भरे नहीं जा सकते।


एक बार माफ कर के अच्छे बन जाओ पर द्वारा उसी इंसान पर भरोसा करके बेवकूफ कभी ना बनो।


जीवन में समय चाहे जैसा भी हो परिवार के साथ रहो क्योंकि सुख हो तो बढ़ जाता है और दुख हो तो बंट जाता है।


हमेशा छोटी-छोटी गलतियों से बचने की कोशिश किया करो क्योंकि इंसान पहाड़ों से नहीं पत्थरों से ठोकर खाता है।


दोस्तों जीवन में कभी मौका मिले तो किसी के लिए सारथी बनना, स्वार्थी नहीं।

PDF यहा से DOWNLOAD करे ।


दोस्तों मैं आशा करता हूं कि आपको यह Post पसंद आई होगी । Post को पूरा पड़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद!

Leave a Reply