You are currently viewing कृष्ण वाणी भाग – 2,अमृत वचन,Krishna Vani,Success Mantra

कृष्ण वाणी भाग – 2,अमृत वचन,Krishna Vani,Success Mantra

जीवन में ज्यादा रिश्ते होना जरूरी नहीं पर जो रिश्ते हैं उनमें जीवन होना जरूरी है।

जिंदगी की हर सुबह कुछ शर्ते लेकर आती है और हर शाम कुछ तजुर्बे देकर जाती है।

 जिंदगी में तूफान आना भी जरूरी है तब जाकर पता चलता है कौन हाथ छोड़कर भागता है और कौन हाथ पकड़कर चलता है।

सोच का ही फर्क होता है वरना समस्याएं आपको कमजोर नहीं बल्कि मजबूत बनाने आती है।

अकेले हो तो विचारों पर काबू रखो और सबके साथ हो तो जुबान पर काबू रखो।

कोई भी रिश्ता अपनी मर्जी से नहीं जुड़ता क्योंकि आपको कब, कहा? किससे मिलना है ये ऊपर वाला तय करता है।

मान और सम्मान की लड़ाई में कभी अकेले रहना हो तो रह लेना लेकिन किसी के सामने खुद को टूटने मत देना क्योंकि जब खुद का सम्मान करोगे तभी दूसरों का सम्मान पाओगे।

दिल साफ और मकसद सही हो तो यकीन रखो किसी न किसी रूप में ईश्वर आपकी मदद करते हैं।

कभी भी किसी पर आंख बंद करके भरोसा न करें क्योंकि दुनिया इतनी भी अच्छी नहीं है कि आपके भरोसे को कायम रख सके।

 खत्म तो सब धीरे-धीरे होता है बस पता अचानक लगता है।

 मुश्किल वक्त दुनिया का सबसे बड़ा जादूगर है क्योंकि वह एक पल में आपके चाहने वालों की चेहरे से नकाब हटा देता है।

गलती जीवन का एक पन्ना है लेकिन रिश्ता पूरी किताब है, जरूरत पड़ने पर गलती का एक पन्ना फाड़ देना लेकिन एक पन्ने के लिए पूरी किताब मत खोना।

किरण चाहे सूर्य की हो या फिर आशा की जीवन के सभी अंधकार मिटा देती है।

 सब्र और सच्चाई एक ऐसी सवारी है जो कभी अपने सवार को गिरने नहीं देतीं, ना किसी के कदमों में और ना किसी की नजरों में।

अकेले चलना और आगे बढ़ते रहना आसान नहीं होता लेकिन हार ना मानी जाए, अपने आप को धोखा न दिया जाए तो आखिर में एक बेहतरीन कामयाबी हासिल होकर ही रहती है।

 अकेले चलना बहुत मुश्किल होता है, बहुत ही ज्यादा मुश्किल लेकिन अकेले उठाया हुआ हर एक कदम तुम्हारे इरादों को मजबूत बनाता है और तुम्हारे व्यक्तित्व को निखारता है।

श्रीकृष्ण कहते हैं कि हर वो इंसान जो अपनी लड़ाई अकेले लड़ रहा है, अपना रास्ता अकेले तय कर रहा है, कड़वी और चुभती हुई बातों को सह रहा है, बस अपने रास्ते पर चलते रहो और आगे बढ़ते रहो, मैं तुम्हारा साथ अवश्य दूंगा।

ज़िंदगी कमाई दौलत से नहीं मापी जाती अंतिम यात्रा की भीड़ बताती हैं कि कमाई कैसी थी।

सत्य केवल उनके लिए कड़वा होता है जो लोग झूठ में रहने के अधीन रह चुकें हैं।

 ज़िंदगी में जीतने के लिए जिद होनी चाहिए हार के लिए तो एक डर ही काफी है।

भरोसा रखिए जब हम किसी का अच्छा कर रहे होते हैं तो हमारे लिए भी कुछ अच्छा हो रहा होता है।

सही फैसला लेना काबिलियत नहीं, फैसला लेकर उसे सही साबित करना काबिलियत है।

जिस प्रकार उबलते हुए पानी में परछाईं कभी नहीं दिखती ठीक उसी प्रकार परेशान मन में समाधान नहीं दिखते, शांत होकर देखिए सभी समस्याओं का हल मिल जाएगा।

 संसार में कोई भी मनुष्य सर्वगुण संपन्न नहीं होता इसलिए कुछ कमियों को नजरंदाज कर रिश्ते बनाए रखिए। जब किसी को किसी से रिश्ता खत्म करना होता है तो सबसे पहले वो अपनी जुवान की मिठास खत्म कर देता है।

 आंखो में नींद बहुत है पर सोना नहीं है यही समय है कुछ करने का इसे खोना नहीं।

श्रीकृष्ण कहते हैं न किसी के अभाव में जियो न किसी के प्रभाव में जियो यह जिंदगी आपकी है, अपने स्वभाव में जियो।

रिश्तों को इस तरह से बचा लिया करो कभी मान जाया करो कभी मना लिया करो।

मौन रहना एक साधना है और सोच समझकर बोलना एक कला है। जो व्यक्ति साफ, स्पष्ट और सीधी बात बोलता है उसकी वाणी तीव्र एवं कठोर होती है लेकिन ऐसा व्यक्ति कभी किसी को धोखा नहीं देता।

जो प्राप्त है वहीं पर्याप्त है इन दो शब्दों में सुख बेहिसाब है।

 कर्म बहुत ध्यान से कीजिये क्योंकि ना तो किसी की दुआ खाली जाती है और न ही किसी की बददुआ।

याद रखना ये दुनिया भेड़ियों का एक जंगल तुम उन भेड़ियों के राजा हो, कहते हैं शिकार की तलाश में निकला भेड़िया उन भेड़ियों से ज्यादा भूखा होता है जिन्होंने अपने शिकार को पा लिया, तुम्हें बस इसी भेड़िये की तरह बनना है।

जो अपने शिकार की तलाश में भूखा हो उसका दिमाग तेजी से काम कर रहा कि ये भूख कैसे मिटाई जाए दूसरों से कुछ अलग कर दिखाने की भूख ।

लोगों की निंदा से परेशान होकर रास्ता न बदलना क्योंकि सफलता शर्म से नहीं साहस से मिलती है।

जीवन मैं आपको रोकने टोकने वाला कोई है तो उसका एहसान मानिए क्योंकि जिन बागों में माली नहीं होते वह बाग जल्दी उजड़ जाते हैं।

जो लोग मन में उतरते हैं उन्हें संभाल कर रखिए और जो लोग मन से उतरते हैं उनसे संभल कर रहिये ।

बुद्धिमान लोग कभी इतिहास नहीं रचते बो तो सिर्फ इतिहास को पढ़ते है इतिहास तो तो पागल लोग रचते हैं जिन पर दुनिया हसती है।

ज़िन्दगी में दो लोगों से हमेशा दूर रहना एक जो व्यस्त रहने का दिखावा करता है दूसरा घमंडी क्योंकि खुद को व्यस्त दिखाने वाला व्यक्ति अपनी मर्जी से बात करेगा और घमंड वाला व्यक्ति अपने मतलब से याद करेगा।

किसी को धोखा देकर ये मत समझो कि आप चालाक हो बल्कि ये सोचो उस इंसान को आप पर विश्वास कितना है।

ये इंसान की फितरत है कि आप उसकी सहायता ना करो तो वो आपके द्वारा पहले की गई सारी सहायताओं को भूल जाता है।

घमंड के अंदर सबसे बुरी बात ये होती है कि वह सामने वाले को कभी महसूस नहीं होने देता कि वह खुद ही गलत है

हमेशा याद रखना आपकी समस्याओं का कोई आकार नहीं होता वो तो आपकी हल करने की क्षमता के अनुसार छोटी या बड़ी हो जाती है।

इंसान को इंसान धोखा नहीं देता बल्कि वो उम्मीदे देती है जो वो दूसरों से रखता है।

ज़िंदगी में किसी को उतनी ही तकलीफ देना जितना कि तुम खुद बर्दाश्त कर सको क्योंकि तकलीफें देने में बहुत मज़ा आता है लेकिन जब खुद के ऊपर आती है तो बहुत रोना आता है।

जिंदगी में कोई इंसान अपने आप को ऐसे ही नहीं बदलता, जिंदगी में ऐसे हादसे हो जाते हैं जो से इंसान को बदलने पर मजबूर कर देते हैं।

किसी के सामने गिड़गिड़ाने से ना तो इज्ज़त मिलती है और ना ही मोहब्बत इसलिए अपने स्वाभिमान को हमेशा बनाए रखना यदि आपमें काबिलियत होगी तो वो खुद चलकर आपके पास आएगा।

नाराज मत होना ये सोचकर कि काम मेरा और नाम किसी और का हो रहा है यहाँ सदियों से रुई और तेल जलते हैं लेकिन लोग कहते हैं दीपक जल रहा है।

यदि आपके सपने बड़े हैं तो आपके संघर्ष कैसे छोटे हो सकते हैं।

यदि कोई आपका विश्वास तोड़ता है तो आप उसका धन्यवाद करना क्योंकि वही आपको सिखाता है कि विश्वास बहुत ही सोच समझकर करना चाहिए।

ये इंसान बहुत ही खुदगर्ज है जब किसी को पसंद करता है तो उसकी बुराई नहीं देखता और जब किसी को नापसंद करता है तो उसकी अच्छाई नहीं देखता।

जो दोगे वही लौटकर आएगा फिर चाहे वह इज्जत हो या धोखा।

दुआ कभी साथ नहीं छोड़ती और बद्दुआ कभी पीछा नहीं छोड़ती डरिए मत कि हम गलती कर बैठे तो क्या होगा? गलतियों से ही तो सीखोगे,गलतियों से ही खुद का तो तुजुर्बा आएगा हारोगे तो सीखोगे और जीतोगे तो सीखोगे।

 कई बार लोग कहते है की मेरा तो समय ही खराब चल रहा है मुझे समझ नहीं आता मैं क्या करूँ, कैसे अपने बुरे समय को अच्छे समय में बदलूं सच तो ये है कि आपको एक चीज़ जो बुरे समय में जरूर करनी चाहिए वह है भगवान का चिंतन।

दोस्तों में आशा करता हूं यह वीडियो आपको पसंद आया होगा वीडियो को पूरा देखने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद;

PDF यहा से DOWNLOAD करे ।

Leave a Reply