जीवन एक व्यापार है और समय उसकी सबसे मूल्यवान संपत्ति है, समय चलता रहता है हमें उसके साथ साथ चलना पड़ता है।
समय के साथ संघर्ष करने वाले ही समय की बादशाह बनते हैं।
अगर आप समय की कद्र नहीं करते तो समय आपकी कद्र नहीं करेगा।
समय जब निर्णय करता है तो गवाहों की जरूरत नहीं पड़ती है।
समय सबसे बड़ा सौदागर होता है जो हर पल आपके जीवन के साथ खेलता है।
आज इंसान उम्मीदों से बंधा एक जिद्दी परिंदा है जो घायल भी उम्मीदों से है और जिंदा भी उम्मीदों पर है।
जिंदगी में किसी चीज का इंतजार मत करो क्योंकि तुम सोचते हो जिंदगी उससे कहीं ज्यादा तेजी से निकल रही है।
आज तुझ पर हंस रहे हैं जो वही लोग कल तेरा गुणगान करेंगे। करके दिखा कोई कमाल तो तुझ पर सब अभिमान करेंगे।।
श्री कृष्ण कहते हैं भाग्य के दरवाजे पर सिर पीटने से बेहतर है कर्मों का तूफान पैदा करें तो भाग्य के दरवाजे अपने आप खुल जाएंगे।
मिली थी जिंदगी किसी के काम आने के लिए पर वक्त बीत रहा है कागज़ के टुकड़े कमाने के लिए।
अकेले सफर करना पड़ता है इस जहां में कामयाबी के लिए काफिला, दोस्त और दुश्मन अक्सर कामयाबी के बाद ही मिलते हैं।
कुछ लोग बाहर से बहुत खूबसूरत होते हैं मगर अंदर से उतने ही जहरीले होते हैं।
सपने वो होते हैं जो सोने नहीं देते और अपने वो होते हैं जो रोने नहीं देते।
समय जिसका साथ देता है वह बड़ों बड़ों को मात देता है, अमीर के घर पर बैठा कौआ भी सबको मोर लगता है और गरीब का भूखा बच्चा भी सबको चोर लगता है।
टूटा हुआ विश्वास और छूटा हुआ बचपन जिंदगी में कभी दोबारा नहीं मिलता।
बहुत खुश किस्मत होते हैं वे लोग जिन्हें समय और समझ एक साथ मिलती है क्योंकि अक्सर समय पर समझ नहीं आती और जब समझ आती है तो समय हाथ से निकल जाता है।
अगर आपके इरादे मजबूत हो तो हजारों किलोमीटर चलकर भी जा सकते हैं।
वक्त तो वक्त पर बदलता है लेकिन इंसान तो किसी भी वक्त बदल जाता है।
घड़ी की फितरत ही अजीब होती है हमेशा टिक टिक करती है मगर ना खुद टिकती है और ना दूसरों को टिकने देती है।
अगर किसी को कुछ देना चाहो तो उसे अच्छा वक्त दो क्योंकि आप हर चीज वापस ले सकते हैं लेकिन किसी को दिया हुआ अच्छा वक्त कभी नहीं।
जो व्यक्ति अपने जीवन में समय का ध्यान नहीं रखता उसके हाथ असफलता और पछतावा ही लगता है।
खुशनसीब है वो जिसने अपने आज का समझदारी से इस्तेमाल किया क्योंकि कल कभी आता नहीं और आज कभी जाता नहीं।
वक्त की भले ही आंखें नहीं होती लेकिन वक्त सब कुछ देख रहा होता है।
अगर इंसान वक्त पर अपने रिश्ते नहीं संभाल पाता तो वक्त भी उनके रिश्ते टिकने नहीं देता।
जरूरी नहीं कि जिंदगी के हर फैसले हम खुद ही लें कुछ फैसले हमें वक्त पर भी छोड़ देने चाहिए।
कभी-कभी लगता है कि वक्त बहुत धीरे चल रहा है लेकिन गौर से देखिए वक्त तो अपने वक्त पर ही चल रहा होता है।
जिंदगी में अगर कोई अपना है तो वो वक्त है, वक्त हमारा है तो सब हमारे है।
वक्त का एक उसूल है इसके साथ चलो तो वो तुम्हें आगे बढ़ा देता है अगर इसके साथ ना चलो तो वो तुम्हें पीछे छोड़ देता है।
कभी-कभी कुछ हासिल करने के लिए सही समय का इंतजार करना जरूरी नहीं, हर समय को सही समझ कर कार्य की शुरुआत कर देनी चाहिए।
लोग कहते हैं कि वक्त बदल जाता है लेकिन लोग यह नहीं कहते कि वक्त के साथ-साथ लोग भी बदलते रहते हैं।
कभी-कभी जिंदगी का पूरा वक्त पैसा कमाने में खर्च हो जाता है और उसके बाद जिंदगी को जीने के लिए ना वक्त बचता है और ना पैसा।
जिंदगी में जो आपकी कीमत जानता है वह आपको अपना कीमती समय जरूर देता है।
जिंदगी में समय मौके कम और धोखे ज्यादा देता है इसलिए सही समय पर सही चीज हासिल कर लो वरना पछताओगे।
इस जिंदगी में जिंदगी बदलने के लिए वक्त तो मिल जाता है पर वक्त बदलने के लिए जिंदगी दोबारा नहीं मिलती।
समय कभी नया या पुराना नहीं होता समय तो समय ही होता है लेकिन यह जमाना अपने रंग बदलता रहता है।
जैसे वक्त के साथ साथ जिंदगी बदल जाती है वैसे ही बदलते वक्त के साथ कभी कभी अपने भी बदल जाते हैं।
छोटे बच्चों को जिंदगी में ना भूत का पता होता है ना भविष्य का, वह केवल वर्तमान में जीते हैं इसलिए सदा खुश रहते हैं।
इस दुनिया में बदलते तो इंसान हैं, वक्त पर तो यूं ही बदलने का इल्जाम है।
जिंदगी में वक्त हर वक्त मेहरबान नहीं होता कुछ लम्हे जिंदगी का तजुर्बा भी दे जाते हैं।
जब तक आप अतीत की यादों से बाहर नहीं आएंगे तब तक जिंदगी को वर्तमान में जीकर मजा नहीं ले पाएंगे इसलिए हमें वर्तमान में जीना चाहिए।
जिंदगी में समय सबके पास बराबर होता है लेकिन कोई उसका इस्तेमाल कर लेता है और कोई उसे बर्बाद कर देता है।
कभी अपनी कामयाबी पर घमंड मत करना क्योंकि वक्त जिस रफ्तार से ऊपर चढ़ा सकता है उसी रफ्तार से नीचे भी गिरा सकता है।
बुरे वक्त में एक बहुत बड़ी खूबी छुपी होती है, बुरा वक्त जब भी आता है आपके आसपास के हर व्यक्ति की असली पहचान देकर जाता है।
अगर जिंदगी का कोई दर्द बहुत गहरा है तो उसे वक्त पर छोड़ दो, वक्त के पास हर दर्द की दवा होती है।
अपनी चाल भले ही धीमी रखो लेकिन वक्त के साथ चलते चलो क्योंकि चलना जीने की कहानी है और रुकना मौत की निशानी है।
समय का तो काम है हर पल चलते रहना लेकिन समय के साथ रुकना और चलना आपके हाथ में है।
किसी को सफाई देने में अपना वक्त बर्बाद करने से अच्छा है, आप अपना ध्यान अपने कार्य की ओर लगाएं, वक्त अपने आप हर बात का जवाब दे देगा।
समय का व्यवहार तो सबके साथ एक समान ही होता है लेकिन वो अच्छों के लिए अच्छा और बुरे के लिए बुरा साबित होता है।
वक्त से आगे निकलने की होड़ में कई बार लोग अपनों को ही वक्त नहीं दे पाते हैं।
हर किसी की जिंदगी में कभी ना कभी बुरा वक्त दस्तक दे ही देता है उसमें से गुजरकर कोई बिखर जाता है तो कोई निखर जाता है।
अगर समय का सही ज्ञान ना हो तो उगता हुआ सूरज भी डूबते सूरज के समान दिखाई देता है।
अगर कभी वक्त की गलतियां नजर आने लगे तो जरा अपने अंदर झांक कर देख लेना कहीं कोई कमी आपके अंदर तो नहीं।
बदल जाओ वक्त के साथ या वक्त बदलना सीखो मजबूरियों को मत कोशो हर हाल में चलना सीखो।
कपड़े और चेहरे अक्सर झूठ बोला करते हैं इंसान की असलियत तो वक्त बताता है।
लोग जितना समय दूसरों को समझाने में लगाते हैं अगर उसका आधा समय भी खुद पर लगाएं तो जीवन में कही आगे निकल सकते हैं।
जिंदगी में कभी किसी को बेकार मत समझना क्योंकि एक खराब घड़ी भी दिन में दो बार सही समय बताती है।
सही दिशा और सही समय का ज्ञान ना हो तो उगता हुआ सूरज भी डूबता हुआ दिखता है।
इंसान को अपनी औकात उस वक्त पता चलती है जब उसे वहां से ठोकर पड़ती है जहां उसने सबसे ज्यादा भरोसा किया हुआ होता है।
समय और जिंदगी दुनिया के सर्वश्रेष्ठ शिक्षक है, जिंदगी समय का सदुपयोग करना सिखाती है और समय जिंदगी की कीमत बताता है।
माली प्रतिदिन पौधों में पानी देता है मगर फल सिर्फ मौसम में ही आता है इसलिए जीवन में धैर्य रखें प्रत्येक चीज अपने समय पर होगी, प्रतिदिन बेहतर काम करें समय आने पर फल जरुर मिलेगा।
यदि हर दिन नींद खुलते ही किसी लक्ष्य को लेकर आप उत्साहित नहीं है तो आप जीवन जी नहीं रहे सिर्फ जीवन काट रहे हैं।
भाग्य बदल जाता है जब इरादे मजबूत हों वरना जीवन बीत जाता है किस्मत को दोष देने में।
श्री कृष्ण कहते हैं मूर्ख ज्ञानियों से भी नहीं सीख पाते और ज्ञानी मूर्खो से भी सीख लेते हैं।
इंतजार करने वालों को उतना ही मिलता है जितना कोशिश करने वाले छोड़ देते है।
एक छोटी सी चींटी आपके पैर को काट सकती है पर आप उसके पैर को नहीं काट सकते हैं इसलिए जीवन में किसी को छोटा ना समझे जो वह कर सकता है शायद आप ना कर पाएंगे
अगर मेरे पास एक पेड़ को काटने के लिए छः घंटे होते तो मैं पहले चार घंटे कुल्हाड़ी की धार को तेज करने में लगाता।
आप कभी यह नहीं कह सकते कि आपके पास समय नहीं है क्योंकि आपको भी एक दिन में उतना ही समय मिलता है जितना एक कामयाब इंसान को मिलता है।
किसी भी अच्छे काम को करने के लिए यह मत कहो कि वक्त बुरा है क्योंकि अच्छे काम को करने के लिए कोई भी वक्त बुरा नहीं होता।
एक बार को आप गुरु का सिखाया हुआ भूल सकते हो लेकिन वक्त का सिखाया हुआ कभी भुला नहीं सकते।
अपनी बुलंदियों पर कभी घमंड नहीं करना चाहिए पहले भी वक्त के कई सिकंदर रहे हैं जहां हुआ करते थे शहंशाहों के महल अब वहां उनके मकबरे बने हुए हैं।
अगर आज आपका बुरा वक्त चल रहा है तो चिंता मत करो क्योंकि हर अंधेरी रात के बाद सवेरा जरूर होता है।
अभी तक कोई इतना अमीर नहीं हुआ कि बीता हुआ वक्त खरीद सकें और कोई इतना गरीब भी नहीं है कि आने वाला वक्त ना बदल सके।
दूसरों की तुलना में अगर आपको कामयाबी देर से मिले तो नाराज मत होना क्योंकि घर बनने से ज्यादा महल बनने में वक्त लगता है।
दोस्तों मेरी आवाज आपको पसंद आई होगी, वीडियो को पूरा देखने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद!!
दोस्तों आशा करता हू यह Post आपको पसंद आई होगी धन्यवाद!!