दिव्या तंवर की सफलता की कहानी
“सांसों में जीत का नशा हो, तो हालात कहाँ मायने रखते हैं।

नमस्कार दोस्तों, हर साल यूपीएससी जैसी कठिन परीक्षा में कई अभ्यर्थी हिस्सा लेते हैं, लेकिन अपनी कड़ी मेहनत और लगन से इस परीक्षा में कुछ ही लोग सफलता हासिल करने में कामयाब हो पाते हैं। ऐसे में कई लोग अपनी बुरी परिस्थितियों का हवाला देकर खुद को आगे बढ़ने से रोक लेते हैं। वहीं कुछ ऐसे लोग भी हैं जो विपरीत परिस्थितियों को भी अनुकूल बनाकर सफलता की नई कहानियाँ लिख देते हैं। इस बात का प्रत्यक्ष उदाहरण बनी है हरियाणा की छोटे से गांव सी आने वाली दिव्या तंवर। आई पी एस (IPS) दिव्या तंबर की सक्सेज स्टोरी उन युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत है जो घर की आर्थिक हालातों को अपनी सफलता की राह में रोड़ा मानकर हार मान लेते हैं,और मेहनत करना छोड़ देते हैं। दिव्या यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा 2021 में 438वीं रैंक लाकर आईपीएस बन गई।
- परिचय
दिव्या तंवर का जन्म-9 मार्च, 2000 में निम्बी गांव महेंद्रगढ़, हरियाणा में हुआ। इनके पिता का नाम स्वर्गीय श्री भरत सिंह, माता का नाम श्रीमती बबीता देवी, बहन-तनीषा, भाई-साहिल।
दिव्या की अभिरुचि घूमर डांस, सिंगिंग तथा अपनी मां से बात करना है ।
दिव्या का बचपन से ही कुछ बड़ा करने का सपना था। आर्थिक हालातों का साथ देने के बावजूद भी दिव्या ने 2021 में यूपीएससी परीक्षा में 438 वी रैंक लाकर आईपीएस का पद प्राप्त किया।
- दिव्या तंवर की शिक्षा
दिव्या तंवर की प्रारंभिक शिक्षा निंबी के मनु स्कूल से हुई। इसके बाद दिव्या ने अपनी मेहनत के दम पर जवाहर नवोदय विद्यालय महेंद्रगढ़ में दाखिला लिया और अपनी 12वीं तक की पढ़ाई को पूरा किया।
इसके बाद दिव्या तंवर ने Govt. PG College, Mahendragarh Haryana मैथमेटिक्स से बैचलर ऑफ साइंस (B.sc) की डिग्री हासिल की। इसके बाद दिव्या ने यूपीएससी की तैयारी स्टार्ट की ।
- दिव्या UPSC JOURNEY
दिव्या ने अपनी ग्रेजुएशन कंप्लीट होने के बाद यूपीएससी की तैयारी स्टार्ट की और 2021 की यूपीएससी परीक्षा में अपने पहले ही प्रयास में 438 वी रैंक लाकर आईपीएस का पद प्राप्त किया ।

दिव्या ने अपनी यूपीएससी जर्नी के दौरान कड़ी मेहनत की और लगातार 10 घंटे पढ़ाई की। दिव्या कहती है कि उनके पास कोचिंग करने के लिए इतने पैसे नहीं थे कि वह दिल्ली जैसे किसी बड़े शहर में जाकर यूपीएससी की तैयारी कर सकें । इसके लिए दिव्या ने अपने घर पर ही रह कर यूपीएससी परीक्षा पास करने का प्रण लिया और बाद में उसे पास भी कर लिया ।
दिव्या तंवर का वैकल्पिक विषय हिंदी साहित्य था।
दिव्या कहती हैं कि अपनी यूपीएससी परीक्षा के दौरान उन्होंने अपने घर पर ही रह कर पढ़ाई की। दोस्तों दिव्या के पास छोटा सा कमरा उसी में रहना उसी में सोना तथा उसी में अपनी यूपीएससी परीक्षा की तैयारी करना सभी शामिल है । लेकिन दिव्या ने कभी अपने हालातों को नहीं पूछा और लगातार मेहनत करती रही तथा सफलता की शिखर को छुआ ।।
दिव्या अपनी सफलता का क्रेडिट अपनी मां बबीता देवी को देती हैं। क्योंकि उनकी माता ने उनकी सफलता में पूरा पूरा योगदान दिया तथा अपनी बेटी को कभी भी पिता की कमी महसूस नहीं होने दी ।
- दिव्या तंवर का यूपीएससी रिजल्ट
दिव्या को यूपीएससी की प्रीलिम्स में जनरल स्टडीज- 81.68 मार्क्स, सीसैट- 68.92 मार्क्स, मेंस परीक्षा में 751 तथा इंटरव्यू में 179 मार्क्स प्राप्त हुए। इस प्रकार दिव्या को 2025 में से 930 (40.43) मार्क्स प्राप्त हुए।
दिव्या का वैकल्पिक विषय हिंदी साहित्य था।


दिव्या कहती हैं कि मेहनत का कोई विकल्प नहीं होता, लक्ष्य बनाओ और जुट जाओ। जितनी मेहनत कर सको कर लो, हार मत मानो । सफलता मिलना तय है।
- दिव्या के जीवन में उतार-चढ़ाव

2011 दिव्या के पिताजी की मृत्यु हो गई और परिवार का सारा बोझ उनकी मां पर आ गया । दिव्या की मां ने आर्थिक हालातों की सही ना होने के कारण सिलाई का काम किया तथा दूसरों के खेतों में मजदूरी तक की लेकिन अपनी बेटी की पढ़ाई में कोई कमी नहीं आने दी तथा पिता की कोई कमी महसूस नहीं होने दी।
दिव्या ने अपने आर्थिक हालातों के सही नहीं होने तथा अपनी मां को सपोर्ट करने के लिए छोटे बच्चों को ट्यूशन भी पढ़ाया। लेकिन दिव्या के अंदर लगन और मेहनत उसके हालातों को उसकी सफलता के आगे आगे नहीं आने दिया और 2021 में यूपीएससी परीक्षा पास कर आईपीएस बनी ।
दोस्तों दिव्या तंवर ने उन लोगों को दिखा दिया जो परिस्थितियों का हवाला देकर अपने सपनों को छोड़ देते हैं। दिव्या ने खुद मेहनत की और यूपीएससी जैसी बड़ी परीक्षा को पास कर लिया और आज लाखों लोगों की प्रेरणा स्रोत है ।
दोस्तों आशा करता हूं यह कहानी आपको पसंद आई होगी और जरूर कुछ ना कुछ सीखने को मिला होगा । “धन्यवाद”
FAQ
1.दिव्या तंवर कौन है ?
दिव्या तंवर 2021 की आईपीएस अधिकारी है।
2. दिव्या तंवर कहां की रहने वाली है ?
दिव्या तंवर महेंद्रगढ़ हरियाणा की रहने वाली है।
3. दिव्या के पिताजी का क्या नाम है ?
दिव्या के पिताजी का नाम भरत सिंह है ।
4. दिव्या माता जी का क्या नाम है ?
दिव्या की माता जी का नाम बबीता है।
5. दिव्या तवर का वैकल्पिक विषय क्या था ?
दिव्या तवर का वैकल्पिक विषय हिंदी साहित्य था ।
5.दिव्या का जन्म कब हुआ ?
9 मार्च,2000 महेंद्रगढ़ हरियाणा ।